#भारत बनाम वेस्टइंडीज (2006, भारत का वेस्टइंडीज दौरा), 2/32 और 2/39
2006 के मध्य तक वीरेंदर सहवाग खुद को पार्ट टाइम गेंदबाज से नियमित कामचलाऊ गेंदबाज साबित कर चुके थे। इस सीरीज ने सहवाग को एक स्थापित स्पिनर के तौर पर अलग पहचान दिलाई। इस टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सहवाग ने पहली पारी में 32 रन देकर दो विकेट झटके। इसमें चंद्रपॉल जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट भी शामिल है। दूसरी पारी में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और दो विकेट अपनी झोली में डाले।
Edited by निशांत द्रविड़