#भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट, दिल्ली, 2008), 5 विकेट/ 104 रन
वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को गेंद से काफी परेशान किया। घरेलू मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच में भारत ने सात विकेट पर 713 रन बनाकर पारी घोषित की। इस मैच में चार मूल गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण अनिल कुंबले ने सहवाग को गेंद थमाई। इसके बाद सहवाग ने जो किया वो उनके करियर का इतिहास बन गया। उन्होंने 104 रन खर्च कर पांच विकेट अपनी झोली में डाले। यह पहला और अंतिम मौका था जब उन्होंने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट चटकाए। उन्होंने इस मैच में मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन और कैमरन वाइट को पवेलियन भेजा।
Edited by निशांत द्रविड़