18 जून 2016: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे। यहाँ पर तीन टी20 मैच श्रृंखला का पहला मैच हुआ। हाल ही में भारत ने जिस तरह से ODI श्रृंखला में प्रदर्शन किया उससे सभी को उम्मीद थी कि यहाँ पर भी एक तरफा मुकाबला देखने मिलेगा। लेकिन ज़िम्बाब्वे के इरादे कुछ और थे, उन्हें जीतना था।
ये रहे ऐसे 5 मौके जब ज़िम्बाम्बे ने सामनेवाली टीम को हरा कर उलटफेर किया:#5 ज़िम्बाम्बे बनाम भारत, हरारे, 18 जून 2016
इस मजेदार मैच में मेजबान ज़िम्बाब्वे ने भारत को 2 रनों से हराया। मैच जीत कर नेविल मदरीज़ ने स्टंप उखाड़ और अपने चाहनेवालों के पास जाकर जश्न मनाना लगे।
ख़राब ODI सीरीज के बाद ज़िम्बाब्वे का ऐसा प्रदर्शन अच्छा था।
टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हैमिल्टन मसाकाजा ने 15 गेंदों में 25 रनों की तूफानी पारी खेली। सिकंदर राजा और मैल्कम वालर ने मिलकर 47 रनों की साझेदारी की। लेकिन एल्टन चिगुंबुरा की 26 गेंदों में 54 रनों की पारी ने उनकी टीम को 170 के पास ले गयी।
गेंदबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी हुई और उन्होंने पहले ही जबद पर राहुल को चलता किया। उनके साथी मंदीप सिंह ने 31 रन और मनीष पाण्डेय ने 48 रन बनाने। अक्सर पटेल ने भी 18 रन बनाए।
लगभग भारत का काम हो चुका था, क्योंकि उन्हें आखरी ओवर में 9 रन की ज़रूरत थी। नेविल मद्ज़िवा को आखरी ओवर सौंपी गयी, जिन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की और केवल 5 रन दिए।