नेविल मद्ज़िवा यहाँ पर बल्ले से हीरो बने। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद ज़िम्बाब्वे को यहाँ जीत की ज़रूरत थी। बांग्लादेश की टीम 135-9 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। केवल अनामुल हक 47 गेंदों में 51 रन बनाए। ज़िम्बाब्वे की गेंदबाज़ी के सामने बांग्लादेश के आखरी छह बल्लेबाजों ने केवल एक ही आंकड़ेमें रन बनाए। ज़िम्बाम्बे के तिनाशे पन्यांगर ने तीन विकेट लिये। बांग्लादेश की टीम पूरी तरह लड़खड़ाने लगी। मैल्कम वालर ने मध्य में 40 रनों की अहम पारी खेली, जिसमे तीन छक्के भी शामिल है। जब टीम को 18 रनों की ज़रूरत थी तब मैल्कम वालर आउट हुए। लेकिन फिर नेविल मद्ज़िवा ने चार गेंदों पर 6,2,4 और 6 के साथ टीम को जीत दिला दी।
Edited by Staff Editor