भारतीय प्रशंसकों को श्रीलंकाई बल्लेबाज़ रोशन महानामा किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। 1997 में श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए कोलंबो टेस्ट में महानामा ने सनथ जयसूर्या के साथ मिलकर रिकार्ड 576 रनों की सांझेदारी की थी। 52 टेस्ट मैचों में, महानमा ने चार टेस्ट शतक बनाए हैं लेकिन यह सभी शतक उन्होंने घरेलू मैदान पर लगाए हैं। विदेशी ज़मीं पर दिसंबर 1989 में हॉबर्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 229 गेंदों में 85 रन उनका उच्चतम स्कोर था।
Edited by Staff Editor