5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में कभी 'मैन ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड नहीं मिला

5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में कभी 'मैन ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड नहीं मिला
5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में कभी 'मैन ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड नहीं मिला

#2 इयान चैपल, ऑस्ट्रेलिया (75 मैच)

ian-chppell-1472647867-800

जिस तरह से इयान चैपल इन दिनों कमेंट्री में जलवा दिखा रहे हैं, वैसे ही अपने जमाने में वो एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। उनके अलावा उनके दो भाई, ग्रेग और ट्रेवर चैपल भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं। इयान चैपल ने बिल लौरी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। अपनी कप्तानी में वो सफल रहे थे लेकिन केरी पैकर के 'वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट' आने से वो उधर चले गए।

1974-75 के एशेज में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 1975 के विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, जहाँ उन्हें वेस्टइंडीज ने हराया था। इयान चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट खेलकर 42.42 की औसत से 5345 रन बनाये थे। उन्होंने 14 शतक भी लगाये जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 196 रहा। लेकिन इतने दिनों तक ऑस्ट्रेलिया टीम के अहम सदस्य रहने वाले इयान चैपल को कभी मैन ऑफ़ द मैच नहीं मिला।

App download animated image Get the free App now