#4 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका
भारत की प्रयोगात्मक टीम थी और उस समय किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि टी20 कितना बड़ा प्रारूप बनने वाला है। 26 वर्षीय धोनी के हाथों में टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी और किसी को इस टूर्नामेंट से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। धोनी को पता था कि उन लोगों को गलत साबित किया जा सकता है जो कोई उम्मीद ही नहीं कर रहा है। झारखंड से ताल्लुक रखने वाले धोनी की रणजी टीम का कोई उल्लेख नहीं होता था जब तक वह चर्चा का केंद्र नहीं बने। मगर चयनकर्ताओं का फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ जिसमें भारत के भविष्य के सभी स्टार खिलाड़ी मौजूद थे। धोनी ने आईसीसी टी20 विश्व कप का उद्घाटन संस्करण जीता- भारत ने 24 वर्ष के बाद विश्व कप ख़िताब जीता। युवराज की पारियां, भारत का पाकिस्तान के साथ मैच टाई होना तथा बॉल-आउट, घरेलू टीम के खिलाफ अप्रत्याशित जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात और पाकिस्तान को फाइनल में हराना। यह सब उस कहानी का हिस्सा है जहां एक लीजेंड का जन्म हुआ। यह सफलता एक दशक तक नहीं रुकी, कप्तान ने अपने खाते में सभी प्रमुख ट्रॉफी रखी। और हम जोगिंदर शर्मा से डलाया गया ओवर कैसे भूल सकते हैं?