#3 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, इंग्लैंड एंड वेल्स
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ लंबे समय तक अनहोनी होती रही है। 2000 में केन्या में हुए टूर्नामेंट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को मात दी, लेकिन फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई। 2002 में भारत को श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करना पड़ी क्योंकि फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 11 साल का समय लगा। धोनी के नेतृत्व में भारत ने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि फाइनल को धोनी के मास्टरस्ट्रोक की जरुरत थी और अहम पल पर जब इंग्लैंड खिताबी जीत की तरफ बढ़ रहा था। तब धोनी ने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे इशांत शर्मा को गेंद थमाई। इंग्लैंड की टीम 5 रन से मुकाबला हार गई और धोनी ने सीमित ओवरों के सभी प्रमुख ख़िताब अपने खाते में जोड़ लिए। मुश्किल लगता है कि कोई और कप्तान इसकी बराबरी कर पाएगा।