#2 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट जीतना सबसे मुश्किल चुनौतियों में से एक हैं। 80 और 90 के दशक में सिर्फ एक ही टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में कड़ी चुनौती देती थी उसका नाम है वेस्टइंडीज। जब 2000 में ऑस्ट्रेलिया बेहद दमदार टीम बनी तो बहुत ही कम टीमें उनकी बादशाहत को चुनौती दे सकी। दक्षिण अफ्रीका ने 2001/02 में सीबी सीरीज जबकि इंग्लैंड ने 2006/07 में जीती थी। 2007/08 में गांगुली ने युवा रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जगह टीम में बनाई और इन्होंने सभी को गौरवान्वित किया। भारत को तीसरा फाइनल खेलने की जरुरत नहीं पड़ी और पहले दोनों फाइनल जीत लिए। सचिन तेंदुलकर ने पहले फाइनल में नाबाद शतक जमाकर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद दूसरे फाइनल में सचिन तेंदुलकर (91) की पारी और प्रवीण कुमार (4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर धोनी ने ख़िताब अपने नाम किया।