अंडर-19 क्रिकेट को बेहतरीन क्रिकेटरों को जन्म देने वाली जननी माना जाता है। बीते वर्षों में बहुत से ऐसे क्रिकेटर हुए जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। उदाहरण के तौर पर विराट कोहली, क्रिस गेल, युवराज सिंह और एलिस्टर कुक जैसे खिलाड़ियों ने अंडर 19 के प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाते हुए लम्बा करियर बनाया।
हालांकि क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसी भी खिलाड़ी हुए हैं, जिनकी कहानी थोड़ी जुदा है। अंडर 19 के दिनों में इन खिलाड़ियों को भविष्य का महान खिलाड़ी बताया जा रहा था। लेकिन ये खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बुरी तरह से असफल साबित हुए। उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जिसकी उम्मीद थी।
यहां हम आपको ऐसे ही 5 अंडर-19 सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने में क़ामयाब नहीं हो पाए:
#5 वेन पार्नेल(दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ वेन पार्नेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने तब से अभी तक 4 टेस्ट, 51 वनडे और 35 टी-20 मैच खेले हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज़ ने वनडे में 70 और टी-20 में 38 विकेट लिए हैं। हालांकि वह अपने करियर को सही दिशा में नहीं ले जा सके।
साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्डकप में वेन पार्नेल ने शानदार प्रदर्शन किया था और दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 7 मैचों में 18 विकेट लिए थे। जहां उन्होंने 3.04 की शानदार इकॉनमी से एक मैच मेंं 6 और 8 विकेट हासिल किए।