ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने पुणे टेस्ट से पहले 5 सवाल

हैंड्सकाम्ब या वेड?

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौन विकेटकीपर की भूमिका में होगा ये भी एक बड़ा सवाल है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवोर होन्स ने अपनी पहली प्राथमिकता मैथ्यू वेड को बताया था। लेकिन अगर कोई दिक्कत हुई तो पीटर हैंड्सकाम्ब इस भूमिका में होंगे। साल 2013 में वेड की कीपिंग स्किल पर सवाल उठे थे। इसके अलावा उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है। वेड ने पिछली बार 5 कैच टपकाए थे। वापसी करने के बाद चार टेस्ट मैचों में वेड ने 12 के करीब औसत से 50 रन बनाये हैं। इस वजह से हैंड्सकाम्ब के लिए टीम में जगह बनती हुई दिखाई देती है। 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अपने करियर के शुरूआती 4 टेस्ट मैचों में 399 रन बनाये हैं। उनका औसत 99 का है। हैंड्सकाम्ब इन सभी मैचों में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेले हैं। हो सकता है वह भारत में भी इसी भूमिका में नजर आयें। लेकिन बहुत खबरिया चैनलों का मानना है कि हैंड्सकाम्ब बतौर विकेटकीपर भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके 50 फीसदी फैन्स भी यहीं चाहते हैं। इससे स्मिथ को एक अन्य विशेषज्ञ बल्लेबाज़ को खिलाने का मौका मिल जायेगा।

App download animated image Get the free App now