अगर ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नम्बर एक टेस्ट टीम भारत के सामने टेस्ट सीरिज में बेहतर खेलती है। तो इसमें वार्नर और स्मिथ का प्रदर्शन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा। वार्नर ने इस साल वनडे और टेस्ट में शानदार खेल दिखाया था। 11 टेस्ट मैचों में उनके नाम 748 रन दर्ज हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ लगातार बेहतरीन खेल रहा है लेकिन उनका रिकॉर्ड विदेशों में उतना अच्छा नहीं है। दो साल हो गये उन्होंने विदेश में टेस्ट मैचों में शतक नहीं बनाये हैं। पिछली बार भारत के सामने ही वह 195 रन ही बना पाए थे। वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड एशिया महाद्वीप में वार्नर से बेहतर है। 7 मैचों में उन्होंने 41 से जयादा के औसत से 582 रन बनाये हैं। 40 का औसत बताता है कि वह स्पिनरों के सामने संघर्ष करते रहे हैं। खासकर रंगना हेराथ ने उन्हें पिछले साल टेस्ट सीरिज में 5 बार आउट किया था। जहाँ ऑस्ट्रेलिया 3-0 से हारी थी। यद्यपि भले ही वार्नर और स्मिथ ने इधर खूब रन बनाये हैं। लेकिन ये भी सच है कि उन्हें कोहली एंड कंपनी से भिड़ना आसान नहीं होगा।