#4 खलील अहमद
घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ख़लील अहमद को सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने ऊंची कीमत में ख़रीदा था। हांलाकि ख़लील को सिर्फ़ 1 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद वो इंडिया-ए टीम में त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए चुने गए। 20 साल के इस खिलाड़ी ने 3 मैच में 126 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उनकी इकोनमी रेट 5 से कम रहा। उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन तब किया जब इंडिया-ए को इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। फ़ाइनल में इंग्लैंड लॉयंस ने 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जिसकी वजह से मेज़बान टीम महज़ 264 रन ही बना पाई।
Edited by Staff Editor