#1 मयंक अग्रवाल
कर्नाटक के मयंक अग्रवाल का घरेलू सीज़न शानदार रहा है, यही वजह थी कि उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल किया गया। हांलाकि आईपीएल में वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शऩ नहीं कर पाए। फिर भी उन्हें इंडिया-ए टीम में मौका मिला और उन्होंने ख़ुद को साबित भी किया। वो इंग्लैंड में हुई ट्राई सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। सीरीज़ के 4 मैचों में उन्होंने 70 से ज़्यादा की औसत से 287 रन बनाए। लिसेस्टर के मैदान में अग्रवाल ने 102 गेंदों में शानदार 112 रन की पारी खेली। उनके साथ इंकंसिस्टेंसी की समस्या हमेशा है, 27 साल की उम्र में उनके पास काफ़ी कम मौके हैं जब वो टीम इंडिया की जर्सी हासिल कर सकते हैं। मयंक को अपनी लय बरक़रार रखनी होगी।
लेखक- शुवादित्य बोस
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor