5 अनकैप बल्लेबाज जो वनडे में टीम इंडिया के मध्यक्रम की परेशानी को दूर कर सकते हैं 

Enter caption

भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में को पिछले कई सालों से मध्यक्रम को लेकर जूझ रही है। इसी वजह से टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हार का सामना करना पड़ा था। एशिया कप फाइनल में भी टीम ने 223 रनों के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल किया। अब विश्वकप में ज्यादा समय भी नहीं बचा है। सभी ऋषभ पंत को मध्यक्रम में मौका देने की बात भी कर रहे हैं लेकिन घरेलू वनडे क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 28 की औसत से रन बनाये हैं।

आज हम आपको 5 ऐसे अनकैप खिलाड़ी के बारे में बताते जा रहे हैं जो टीम इंडिया के मध्यक्रम की परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं

#5 दीपक हूडा

Enter caption

बड़ौदा के कप्तान दीपक हूडा ने घरेलू मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी-20 सभी में काफी रन बनाये हैं। अभी तक खेले 48 लिस्ट ए मैच में दीपक ने 43.00 की औसत और 95.55 की स्ट्राइक रेट से 1677 रन बनाये हैं। इसमें 161 रनों की पारी भी शामिल है।

बल्लेबाजी के साथ ही दीपक किफायती गेंदबाज भी हैं। 48 मैच में उनके नाम 31 विकेट भी दर्ज हैं। उन्हें निदाहस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल भी किया गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।

#4 बाबा इन्द्रजीत

Enter caption

बाबा इन्द्रजीत का नाम शायद कई लोगों को चौंका सकता है लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। तमिलनाडू के इस बल्लेबाज ने अभी तक सिर्फ 28 घरेलू वनडे मैच मैच खेले हैं। इसकी 24 पारियों में से 9 बार पारी समाप्त करते पवेलियन लौटे हैं।

उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो 24 पारियों में उन्होंने 51.73 की औसत से 776 रन बनाये हैं। इसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। प्रथम श्रेणी मैचों में भी इन्द्रजीत ने करीब 50 की औसत से रन बनाये हैं।

#3 नितीश राणा

Enter caption

पहले मुंबई इंडियंस और फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए नितीश राणा ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। इसके साथ ही घरेलू मैचों में उन्होंने दिल्ली के लिए भी शानदार बल्लेबाजी की है। वर्तमान में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।

अभी तक खेले 31 घरेलू वनडे मैच में राणा ने 37.41 की औसत और 83.14 की स्ट्राइक रेट से 898 रन बनाये हैं। इसके साथ ही वह मध्य गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं। 31 मैचों में उनके नाम 16 विकेट भी हैं।

#2 क्रुणाल पांड्या

Enter caption
Enter caption

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को काफी समय से भारतीय टीम में शामिल करने की मांग हो रही है। पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अपने आप को साबित किया है। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टी-20 टीम में शामिल भी किया गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में मुंबई के लिए उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर रन बनाये हैं।

घरेलू वनडे मैचों में की बात करें तो क्रुणाल ने 42 मैचों में 35 की औसत से 1232 रन बनाये हैं साथ ही उनके नाम 46 विकेट भी दर्ज हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

#1 शुबमन गिल

England Lions v India A - Tri-Series International

अंडर-19 विश्वकप 2018 की बात आती है तो सभी को पृथ्वी शॉ याद आते हैं लेकिन उस विश्वकप में भारत की जीत ने सबसे बड़ा हाथ इस युवा बल्लेबाज का था। विजय हजारे ट्रॉफी में वह जरुर सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मूल रूप से वह मध्यक्रम के बल्लेबाज ही हैं। अंडर-19 करियर के 16 मैचों में उन्होंने 104.45 की औसत से 1149 रन बनाये थे। इसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे।

घरेलू वनडे मैचों में भी उनका बल्ला जमकर बोला है। अभी तक खेले गए 31 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 46.39 की औसत से 1299 रन बनाये हैं। इसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है। पृथ्वी शॉ के टेस्ट डेब्यू के बाद सभी को उम्मीद है कि इस युवा बल्लेबाज को भी जल्द भारतीय टीम में मौका मिलेगा।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications