#4 बाबा इन्द्रजीत
बाबा इन्द्रजीत का नाम शायद कई लोगों को चौंका सकता है लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। तमिलनाडू के इस बल्लेबाज ने अभी तक सिर्फ 28 घरेलू वनडे मैच मैच खेले हैं। इसकी 24 पारियों में से 9 बार पारी समाप्त करते पवेलियन लौटे हैं।
उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो 24 पारियों में उन्होंने 51.73 की औसत से 776 रन बनाये हैं। इसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। प्रथम श्रेणी मैचों में भी इन्द्रजीत ने करीब 50 की औसत से रन बनाये हैं।
Edited by मयंक मेहता