#2 क्रुणाल पांड्या
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को काफी समय से भारतीय टीम में शामिल करने की मांग हो रही है। पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अपने आप को साबित किया है। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टी-20 टीम में शामिल भी किया गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में मुंबई के लिए उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर रन बनाये हैं।
घरेलू वनडे मैचों में की बात करें तो क्रुणाल ने 42 मैचों में 35 की औसत से 1232 रन बनाये हैं साथ ही उनके नाम 46 विकेट भी दर्ज हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता