इंडियन प्रीमियर लीग ने हमेशा युवा खिलाड़ियों को ऐसा मंच दिया है जिससे वो अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं। हर युवा खिलाड़ी की हसरत होती है कि उन्हें आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौक़ा मिले जिसमें वो अपना बेस्ट दे सकें, और टीम इंडिया में शामिल होने का रास्ता साफ़ हो सके। अगर कोई भी युवा या नया खिलाड़ी दुनिया के इस सबसे मशहूर टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करता है तो वो चयनकर्ताओं की नज़र में आ जाता है। ऐसी कई मिसालें मौजूद हैं जो इस बात को साबित करती हैं कि अगर आईपीएल में चल गए तो करियर बन जाता है। रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में धमाल मचा दिया था और फिर ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के सुपरस्टार बन गए। इसके अलावा कुछ और भी नए खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला और टीम इंडिया में उन्होंने डेब्यू किया। ये खिलाड़ी हैं- शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, ऋषभ पंत, श्रेयष अय्यर, युज़वेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज। आईपीएल 2018 की नीलामी शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाक़ी हैंं। ऐसे में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन इसके बावजूद वो महंगे ख़रीदे जा सकते हैं।
#5 नितीश राणा
नितीश राणा ने साल 2015-16 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। रणजी ट्रॉफ़ी में दिल्ली टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 50.63 की औसत से 557 रन बनाए थे और दिल्ली के सबसे रन बनाने वाली खिलाड़ी बने थे। उसके ठीक बाद मुंबई इंडियंस टीम ने उनहें ख़रीद लिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था। दिल्ली में जन्मे नितीश राणा ने साल 2017 के आईपीएल में मुंबई की तरफ़ से खेलते हुए अपनी पहचान बनाई थी। नितीश के आक्रामक खेल की बदौलत मुंबई इंडियंस टीम ने अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की थी। हांलाकि कि बाद में उनके फ़ॉम में गिरावट देखने को मिली और वो धीरे-धीरे प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। मौजूदा वक़्त की बात करें तो नितीश एक नई शुरुआत कर सकते हैं। अगर उनके सुनहरे अतीत पर ग़ौर किया जाए तो वो एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। राणा एक ऐसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं जिन पर हर टीम दांव ज़रूर खेलना चाहेगी।
#4 पृथ्वी शॉ
अंडर-19 टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान पृथ्वी शॉ ने कई रिकॉर्ड्स पहले ही अपने नाम कर लिए हैं। मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ का जन्म साल 1998 में हुआ था। उन्होंने रणजी और दिलीप ट्रॉफी दोनों के डेब्यू मैच में शतक लगाया था। इस प्रदर्शन के ज़रिए उन्होंने न सिर्फ़ शोहरत हासिल की थी बल्कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के भी रिकॉर्ड की बराबरी की थी। खेलने की तरीकों को लेकर पृथ्वी की तुलना अकसर सचिन तेंदुलकर से की जाती है। पृथ्वी शॉ की तरह आरसीबी टीम के सरफ़राज़ ख़ान ने भी टीम इंडिया में आने से पहले अपने हुनर का ख़ूब प्रदर्शन किया है। बेहद मुमकिन है सरफ़राज़ के जैसा मौक़ा पृथ्वी शॉ को भी मिल सकता है। पृथ्वी ने स्कूल और घरेलू टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं ऐसे में हर टीम के मालिकों की नज़र उनपर ज़रूर होगी। न्यूज़ीलैंड में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ख़बरों की मानें तो मुंबई इंडियंस टीम उन पर नज़र बनाए हुई है ताकि उनकी टीम को और मज़बूती मिल सके।
#3 मयंक अग्रवाल
कर्नाटक टीम के ओपनर ने साल 2017-18 की रणजी ट्रॉफ़ी में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 1160 रन बनाए हैं। इस सीज़न की रणजी ट्रॉफ़ी में मयंक से ज़्यादा रन किसी भी बल्लेबाज़ ने नहीं बनाए हैं। मयंक उस वक़्त सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने कुछ महीने पहले घरेलू सीरीज़ में तिहरा शतक लगाया था। कर्नाटक की तरफ़ से और महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ खेलते हुए उन्होंने शानदार 304* रन बनाए थे। ठीक उसी महीने मयंक ने प्रथम श्रेणी करियर में 1000 रन का आंकड़ा पार किया था। 26 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था जहां वो भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा कर्नाटक प्रीमीयर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ख़ूब वाहवाही मिली थी। हांलाकि वो अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। आईपीएल में उन्होंने आरसीबी, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम को अपनी सेवाएं दी हैं। उम्मीद है कि उनके अनुभव की बदौलत उन्हें महंगे दाम में ख़रीदा जाएगा।
#2 बासिल थंपी
बासिल थंपी को पिछले आईपीएल सीज़न में इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड मिला था। ऐसे में वो हर टीम के मालिकों की नज़र में रहेंगे। वो जिस किसी भी टीम में जाएगें उस टीम के लिए धरोहर बन जाएंगे। उनकी गेंदबाज़ी कमाल की है, केरल में जन्में इस पेस बॉलर को यॉर्कर विशेषज्ञ भी कहा जाता है। इस युवा गेंदबाज़ ने पिछले साल गुजरात लॉयंस टीम में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 12 मैच खेलकर 11 विकेट हासिल किया था। वो डेथ ओवर में बॉलिंग करते थे और अपनी टीम को कामयाबी दिलाते थे। उनकी पेस गेंदबाज़ी की वजह से वो किसी भी टीम में चुने जा सकते हैं। वो 140 किलोमीटर के स्पीड से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि वो इस साल की आईपीएल नीलामी में बेहद महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन सकते हैं।
#1 क्रुणाल पांड्या
आईपीएल में दर्शकों ने कई अनिश्चितताओं से भरा खेल देखा है। जब किसी को भी मैच के नतीजे का अंदाज़ा नहीं हो पाता है तो कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जो मैच का रुख़ पूरी तरह बदल कर रख देते हैं। कुछ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाज़ी के ज़रिए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा देते हैं तो कोई अपनी शानदार गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से रोक देते हैं। ऐसे में क्रुणाल पांड्या का नाम जेहन में आता है जो गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को जीत दिलाना जानते हैं। साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल को 2 करोड़ में ख़रीदा था। मुंबई टीम का ये फ़ैसला सही साबित हुआ और क्रुणाल ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इस साल उन्हें मुंबई ने रिटेन नहीं किया ऐसे में हर टीम उन्हें ख़रीदाना चाहेगी। क्रुणाल ने अपने आईपीएल करियर में 16 विकेट लिए और 480 रन बनाए हैं। वो एब तक बेहद किफ़ायती गेंदबाज़ साबित हुए हैं। लेखक - शरण पिल्लई अनुवादक – शारिक़ुल होदा