#2 बासिल थंपी
बासिल थंपी को पिछले आईपीएल सीज़न में इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड मिला था। ऐसे में वो हर टीम के मालिकों की नज़र में रहेंगे। वो जिस किसी भी टीम में जाएगें उस टीम के लिए धरोहर बन जाएंगे। उनकी गेंदबाज़ी कमाल की है, केरल में जन्में इस पेस बॉलर को यॉर्कर विशेषज्ञ भी कहा जाता है। इस युवा गेंदबाज़ ने पिछले साल गुजरात लॉयंस टीम में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 12 मैच खेलकर 11 विकेट हासिल किया था। वो डेथ ओवर में बॉलिंग करते थे और अपनी टीम को कामयाबी दिलाते थे। उनकी पेस गेंदबाज़ी की वजह से वो किसी भी टीम में चुने जा सकते हैं। वो 140 किलोमीटर के स्पीड से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि वो इस साल की आईपीएल नीलामी में बेहद महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor