#1 क्रुणाल पांड्या
आईपीएल में दर्शकों ने कई अनिश्चितताओं से भरा खेल देखा है। जब किसी को भी मैच के नतीजे का अंदाज़ा नहीं हो पाता है तो कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जो मैच का रुख़ पूरी तरह बदल कर रख देते हैं। कुछ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाज़ी के ज़रिए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा देते हैं तो कोई अपनी शानदार गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से रोक देते हैं। ऐसे में क्रुणाल पांड्या का नाम जेहन में आता है जो गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को जीत दिलाना जानते हैं। साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल को 2 करोड़ में ख़रीदा था। मुंबई टीम का ये फ़ैसला सही साबित हुआ और क्रुणाल ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इस साल उन्हें मुंबई ने रिटेन नहीं किया ऐसे में हर टीम उन्हें ख़रीदाना चाहेगी। क्रुणाल ने अपने आईपीएल करियर में 16 विकेट लिए और 480 रन बनाए हैं। वो एब तक बेहद किफ़ायती गेंदबाज़ साबित हुए हैं। लेखक - शरण पिल्लई अनुवादक – शारिक़ुल होदा