बड़ौदा के ऑलराउंडर और मौजूदा कप्तान दीपक हुड्डा पहली बार 2014 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 235 रन बनाकर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का तमगा हासिल किया। 2015 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए, उनकी गेंदबाजों पर हावी होने की योग्यता भी देखने को मिली जहां उन्होंने 160 के स्ट्राइक रेट से धुएंधार बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए। हालांकि, रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में हर कोई उन्हें रन मशीन की तरह देख रहा है क्योंकि दीपक हुड्डा ने मजह चार पारियों में 278.50 के भारी औसत से 557 रन बनाए। बड़ौदा के इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम तीन शतक दर्ज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पंजाब के खिलाफ खेले आखिरी मुकाबले में देखने को मिली जहां उन्होंने नाबाद 293 रन की विशाल पारी खेलकर अपनी बेहतरीन फॉर्म का प्रमाण दिया।