एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने अंडर-19 के साथ सीनियर टीम की भी कप्तानी की
Advertisement
वर्तमान में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ युवा टैलेंट को निखारने के लिए जाने जाते हैं। उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों को केवल अंडर-19 तक ही नहीं सीमित रहना चाहिए बल्कि सीनियर टीम में खेलने के लिए उनको लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।
बहुत से खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने ना केवल-19 क्रिकेट में बल्कि सीनियर टीम में भी खूब नाम कमाया है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने पहले अंडर-19 टीम की कप्तानी की फिर सीनियर टीम की भी कप्तानी काफी अच्छे से की। आइए जानते हैं उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे जिन्होंने अंडर-19 के साथ सीनियर टीम की भी कप्तानी की।
5. मुशफिकुर रहीम
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने साल 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेशी टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने टीम को सुपर लीग क्वार्टरफाइनल तक पहुंचाया था। वो दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने से पहले सीनियर टीम में भी खेला। रहीम ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।
साल 2009 में उन्हें बांग्लादेश की टीम का उपकप्तान बनाया गया और सितंबर 2011 में उन्हें फुल टाइम कप्तानी सौंप दी गई। उन्हें शाकिब-अल-हसन की जगह टीम का कप्तान बनाया गया।
रहीम की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्ही की कप्तानी में टीम बांग्लादेश में हुए एशिया कप में फाइनल तक पहुंची। रहीम टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ गाल टेस्ट में उन्होंने ये कारनामा किया।
साल 2013 में रहीम ने टीम की कप्तानी छोड़ दी। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तानी छोड़ने का दुख है और उनकी इच्छा है कि वो आगे भी कप्तान बने रहें। बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस्तीफे को लेकर एक इन्क्वायरी भी करवाई।