न्यूजीलैंड टीम के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कीवी टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची। हालांकि सेमीफाइनल में कीवी टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके 2 साल बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और शुरुआत से ही दिखा दिया कि उनके अंदर क्रिकेट की कितनी समझ है। वहीं विलियमसन कमाल के बल्लेबाज भी हैं। नियमित कप्तान ब्रेंडन मैकलम की अनुपस्थिति में विलियमसन ने कीवी टीम की कमान काफी अच्छे से संभाली। मैकलम ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया तब विलियमसन को टीम की कमान सौंप दी गई। विलियमसन ने अपनी कप्तानी में कीवी टीम को काफी कम समय में बुलंदियों तक पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी रैकिंग में शीर्ष 3 में है।