दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा ने अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप 1988 में खेला था। उन्होंने उस वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी और कैरिबियाई टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। वहीं सीनियर टीम की तरफ से खेलते हुए लारा ने 1998 और 2003 के वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की। हालांकि 2005 में कुछ समय के लिए उनसे कप्तानी छिन गई थी, लेकिन 2006 में एक बार फिर से वो टीम के कप्तान बनाए गए। इसके बाद 2007 वर्ल्ड कप तक उन्होंने टीम की कप्तानी की। 2007 वर्ल्ड कप के बाद लारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कप्तान के तौर साल 2004 में लारा अपने शीर्ष पर रहे। साल 2004 में उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 25 साल बाद वेस्टइंडीज टीम का ये पहला ICC टाइटल था।