विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं। शायद ही उन जैसा कोई बल्लेबाज आज की क्रिकेट में हो। इस समय वो तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तानी हैं। वहीं साल 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। लेकिन उस वक्त किसको पता था कि ये लड़का अगले 9 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट का नया स्टार बनने वाला है। धीरे-धीरे कोहली अपनी बल्लेबाजी से सफलता के पायदान पर चढ़ते गए और आज वो तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं।
एक चीज जो कोहली के बारे में खास है वो ये कि अंडर-19 टीम की कप्तानी करने से पहले वो हर एक स्तर पर टीम की कप्तानी कर चुके थे। इससे पता चलता है कि लीडरशिप उनके अंदर बचपन से ही कूट-कूटकर भरी हुई थी।
2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने के बाद कोहली ने नेशनल टीम में जगह बना ली। धीरे-धीरे अपने खेल से उन्होंने सबको प्रभावित कर लिया। 2012 में उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया और नियमित कप्तान एम एस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंप दी गई।
साल 2017 में जब धोनी ने वनडे और टी-20 की भी कप्तानी छोड़ दी तो फिर कोहली को तीनों प्रारुप में भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया।
लेखक-शंकर नारायण
अनुवादक-सावन गुप्ता