ऑस्ट्रेलिया ने 2009 एशेज की शुरूआत प्रभावशाली अंदाज में की। इंग्लैंड के 435 रन के जवाब में उन्होंने अपनी पहली पारी में 674 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया और 239 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया का यह वर्चस्व कायम रहा जब उन्होंने पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड के स्कोर को 70/5 कर दिया। अभी दिन के लगभग 80 ओवर शेष थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मैच ड्रा कराने के लिए दृढ़ संकल्प की जरूरत थी। पॉल कॉलिंगवुड ने लगभग 6 घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की पारी खेली। लेकिन जब करीब 12 ओवर शेष था तभी कॉलिंगवुड चलते बने और इंग्लैंड की ड्रॉ की संभावना लगभग खत्म हो गई। लेकिन इसके बाद नंबर 10 एंडरसन और नंबर 11 मोंटी पनेसर ने गजब की दृढ़ता दिखाई और लगातार 12 ओवर खेल कर इंग्लैंड के लिए मैच ड्रा करा दिया। इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल की और एशेज को फिर से हासिल कर लिया। मूल लेखक - साहिल जैन अनुवादक एवं संपादक - सागर