साउथ अफ्रीका का ये धाकड़ बल्लेबाज इस वक्त टी-20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन स्ट्रोक प्लेयर है । 2009 के टी-20 चैंपियस लीग में हेनरी डेविड्स ने टॉप ऑर्डर में केप कोबराज के लिए बेहतरीन रन बनाए । जिसकी वजह से मुश्किल हालात में भी केप कोबराज जीतने में कामयाब रही । हेनरी ने 147 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.91 की औसत और 124.80 की स्ट्राइक रेट से 3109 रन बनाए हैं । हालांकि हेनरी अपने 9 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसा वो क्लब लेवल के क्रिकेट में करते थे । क्लब लेवल के क्रिकेट में हेनरी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया । 2013 के चैंपियस लीग टी-10 में टाइंटस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 4 पारियों में 197 रन बनाए । हालांकि उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद टीम ग्रुप मैचों में ही सिमट कर रह गई । 2014-15 के कैरेबियन प्रीमियर लीग सीजन में हेनरी सेंट लूसिया जाउक्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर थे । उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में शानदार 156 रन बनाए । ये इस बात का संकेत था कि वो इस फॉर्मेट के कितने अच्छे खिलाड़ी हैं ।