टाइमल मिल्स इस वक्त टी-20 क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं । 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उनकी गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें और गेंदबाजों से अलग करती है । जाहिर इतनी स्पीड से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी को कौन नहीं अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा । यहां तक कि उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर इंग्लिश मीडिया ने 2013-14 के एशेज सीरीज में उनको इंग्लैंड की टीम में शामिल करने की वकालत की । इंग्लिश मीडिया उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को इंग्लैंड के जवाब के रुप में देख रही थी । मिल्स ने 40 टी-20 मैचों में 21.55 की औसत से 47 विकेट चटकाए हैं । इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8 से भी कम रहा । अगर इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का सही इस्तेमाल किया जाए तो ये इंग्लिश टीम का मिचेल स्टॉर्क साबित हो सकता है । मिल्स को जन्म से ही शरीर में कुछ दिक्कतें थी, जिसकी वजह से उनका करियर केवल टी-20 तक ही सीमित रह गया । लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं है कि वो पूरी दुनिया में टी-20 लीग के सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं ।