ऑस्ट्रेलिया का ये बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अच्छी स्पीड के साथ गेंद को स्विंग कराने के लिए जाना जाता है । 2011 में डेब्यू करने के साथ ही जेसन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है । 2013-14 के शेफील्ड सीजन में 40 विकेटों के साथ वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे । बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉरचर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की । जेसन ने 38 मैचों में 19.47 की औसत और 16 के स्ट्राइक रेट से 53 विकेट लिए । ये दिखाता है कि उनके अंदर प्रतिभा कूट-कूटकर भरी हुई है । जेसन अभी 26 साल के हैं और अपने सबसे अच्छे समय में प्रवेश कर रहे हैं । अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो वो टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क के साथ एक अच्छी जोड़ी बना सकते हैं । वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि पंजाब की टीम को एक प्रभावी तेज गेंदबाज की जरुरत है और इस बार की नीलामी में वो इस कमी को जरुर पूरा करना चाहेंगे ।
(वीडियो सौजन्य: क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू )