37 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रजत भाटिया काफी अनुभवी हैं । वे काफी स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं । 7 से 15 ओवर के बीच रनों के बहाव को रोकते हुए अहम विकेट निकालना उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत है । वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई अहम पारियां खेली हैं । रजत भाटिया हर तरह की गेंदबाजी करते हैं । वो कटर डालते हैं, स्लोअर बॉल करते हैं और गेंद को रिवर्स स्विंग भी करा लेते हैं । आइपीएल के पहले सीजन में रजत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे । इसके बाद अगले कुछ सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से भी खेले । रजत भाटिया ने 103 मैचों में 27.45 की औसत से 137 विकेट लिए हैं । इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 7 से थोड़ा ऊपर था । जिन परिस्थितियों में वो गेंदबाजी करने के लिए आते हैं उस हालात में ऐसी किफायती गेंदबाजी काबिलेतारीफ है । वहीं बल्लेबाजी में भी भाटिया ने अच्छे हाथ दिखाए हैं । 22.21 की औसत और 118.51 की स्ट्राइक रेट से भाटिया ने 1133 रन बनाए हैं । भाटिया निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं ऐसे में बल्लेबाजी में उनके ये आंकड़े दिखाते हैं कि वो एक अच्छे ऑलराउंडर भी हैं । भाटिया को सभी कप्तान पसंद करते हैं, क्योंकि अपनी विविधता भरी गेंदबाजी की वजह से उनके अंदर मैच का रुख पलटने की क्षमता है ।