टी-20 के 5 ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी जिनको कम करके आंका गया

michael-klinger-gloucestershire_3484133
5. रजत भाटिया
Kalkata Knight Riders Rajat Bhatia plays a shot during Group A of The Champions League T20 (CLT20) at Super Sports Park in Centurion against Delhi Daredevils on October 13, 2012. AFP PHOTO / ALEXANDER JOE (Photo credit should read ALEXANDER JOE/AFP/GettyImages)

37 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रजत भाटिया काफी अनुभवी हैं । वे काफी स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं । 7 से 15 ओवर के बीच रनों के बहाव को रोकते हुए अहम विकेट निकालना उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत है । वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई अहम पारियां खेली हैं । रजत भाटिया हर तरह की गेंदबाजी करते हैं । वो कटर डालते हैं, स्लोअर बॉल करते हैं और गेंद को रिवर्स स्विंग भी करा लेते हैं । आइपीएल के पहले सीजन में रजत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे । इसके बाद अगले कुछ सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से भी खेले । रजत भाटिया ने 103 मैचों में 27.45 की औसत से 137 विकेट लिए हैं । इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 7 से थोड़ा ऊपर था । जिन परिस्थितियों में वो गेंदबाजी करने के लिए आते हैं उस हालात में ऐसी किफायती गेंदबाजी काबिलेतारीफ है । वहीं बल्लेबाजी में भी भाटिया ने अच्छे हाथ दिखाए हैं । 22.21 की औसत और 118.51 की स्ट्राइक रेट से भाटिया ने 1133 रन बनाए हैं । भाटिया निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं ऐसे में बल्लेबाजी में उनके ये आंकड़े दिखाते हैं कि वो एक अच्छे ऑलराउंडर भी हैं । भाटिया को सभी कप्तान पसंद करते हैं, क्योंकि अपनी विविधता भरी गेंदबाजी की वजह से उनके अंदर मैच का रुख पलटने की क्षमता है ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications