मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच से करुण नायर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया। नायर को मैच से ठीक पहले के एल राहुल के चोटिल होने की वजह से टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। लेकिन पहले ही मैच की पहली ही पारी में करुण नायर रन आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली और नायर के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग हुई और नायर को अपना विकेट गंवाकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इस वजह से नायर पहले मैच में कुछ नहीं कर सके। इसके बाद मुंबई टेस्ट में नायर महज 13 रन ही बना सके। लेकिन चेन्नई टेस्ट में अपने करियर की महज तीसरी ही पारी में नायर ने तिहरा शतक लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी। नायर ने सर लेन हटन का 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। नायर से पहले सबसे कम पारियों में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सर लेन हट्टन के नाम था, जो उन्होंने 1938 में द ओवल में लगाया था।