चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन एक और नया रिकॉर्ड बना। खेल के चौथे दिन दोनों टीमों ने मिलकर 380 रन बनाए। इसके साथ ही भारत में खेले गए किसी टेस्ट मैच के चौथे दिन का ये सबसे बड़ा स्कोर था। भारतीय टीम ने चौथे दिन जहां 380 रन बनाए वहीं इंग्लिश टीम ने भी दिन के आखिर में 12 रन बनाए। इससे पहले चौथे दिन सर्वाधिक रन बनने का रिकॉर्ड 369 रन का था। जो 2005 में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर बनाया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन 274 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उस मैच में बेहतरीन पारी खेली थी और भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो शाहिद अफरीदी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर 59 रन बनाए। इस वजह से दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन था। लेकिन खेल के आखिरी दिन सौरव गांगुली एंड कंपनी ने पाकिस्तानी टीम को 226 रनों पर समेट कर 195 रनों से बड़ी जीत हासिल की।