क्रिकेट के पाँच सबसे अनअपेक्षित रिकॉर्ड होल्डर

अपने तेज़ शतकीय पारी के दौरान मिस्बाह
3- वसीम अकरम- एक टैस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के
257 रनों की पारी के दौरान वसीम अकरम

विव रिचर्डस, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफ़रीदी और क्रिस गेल के होने के बाद भी यह रिकॉर्ड अकरम के नाम है- यह बहुत बड़ा अचंभा है। उनका बल्ले के साथ ठीक तालमेल है। पर आज कल के बदलते समय में उनके रिकॉर्ड का ना टूटना भी एक अचंभा है। ज़िम्बाब्वे ने उस टैस्ट में ग्रैंट फ्लावर और पॉल स्ट्रैन्ग की शतक की मदद से 375 रन बनाए। पाकिस्तान की हालत बहुत बुरी थी और अकरम के आने पर स्कोर 183/6 था। वे शुरू से ही स्विंग के सुल्तान की तरह स्पिनर्स पर हावी हो गए, उन्होंने आठवें विकेट के लिये सकलेन मुश्ताक़ के साथ रिकॉर्ड 313 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान ने 553 रन बनाए और अकरम ने 363 गेंदों से 257* रन। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौक्के और 12 छक्के लगाए। पर ख़राब रोशनी और ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान मैच नही जीत पाया।

App download animated image Get the free App now