बापू नादकर्णी - टेस्ट क्रिकेट में लगातार मेडन ओवर्स
क्रिकेट में छोटे प्रारूपों के होने के बावजूद, कई क्रिकेट पंडित हैं जो अभी भी टेस्ट को ही क्रिकेट का मुख्य प्रारूप मानते हैं, जो वास्तव में क्रिकेटरों की क्षमताओं का सही मायनों में मूल्यांकन करता है। इस प्रारूप में भारतीय क्रिकेटर बापू नादकर्णी का एक दिलचस्प रिकॉर्ड है। नादकर्णी ने 1964 में मद्रास में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 21 ओवर मेडन निकाले थे। उनकी 131 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना, जो कि एक रिकॉर्ड है।
Edited by Staff Editor