रोहित शर्मा - वनडे में सर्वाधिक दोहरे शतक
वनडे इतिहास में अब तक लगे सात दोहरे शतकों में से तीन रोहित शर्मा ने लगाए हैं। टीम इंडिया के हिटमैन ने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली डबल सेंचुरी (209) लगाई और सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में शामिल हो गए। श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इन्होने दूसरी डबल सेंचुरी लगाई जब उन्होने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रनों की शानदार पारी खेली , उनका यह स्कोर वनडे इतिहास में किसी बल्लेबाज़ का सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद उनका तीसरा और अंतिम दोहरा शतक 13 दिसंबर 2017 को आया, जब उन्होंने फिर से श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों पर नाबाद 208 रनों की पारी खेली।
Edited by Staff Editor