जैसा की हम जानते हैं, धोनी ने कई बार मैदान पर गेंदबाज़ी में भी हाथ अजमाया है। भले ही वह टीम के जीत के करीब होने या ड्रा होने के समय में उन्होंने गेंद संभाली हो। लेकिन क्रिकेट के दीवानों को धोनी की गेंदबाज़ी आज भी याद है। धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2009 ट्रेविस डोव्लिन में पहला विकेट लिया था। ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहा था। इसके अलावा धोनी ने साल 2011 में इंग्लैंड के दौरे पर भी गेंदबाज़ी की थी। जहां उन्होंने केविन पीटरसन को आउट कर दिया था। लेकिन रिव्यु के बाद पीटरसन को नॉटआउट दे दिया गया था। धोनी ने कुल मिलाकर नौ बार गेंदबाज़ी की है। जबकि इंग्लैंड के विलियम स्टोरर ने चार बार गेंदबाज़ी की है। लेखक- राजदीप पूरी, अनुवादक-जितेंद्र तिवारी
Edited by Staff Editor