कई बल्लेबाज कुछ खास तरह के शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें उस शॉट को खेलने में महारत हासिल होती है। साथ ही कुछ क्रिकेटर गेंदबाजी का सामना करने के लिए एक नए प्रकार के शॉट का ईजाद भी करते हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ शॉट पर - #1 हेलीकॉप्टर शॉट : महेंद्र सिंह धोनी द्वारा ईजाद किया गया ये शॉट मिड-विकेट की दिशा में सीमा रेखा को पार करने के लिए खेला जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये शॉट पहली बार जेम्स एंडरसन की गेंद पर खेला था। तबसे ये शॉट उनकी पहचान बन गया है। #2 स्विच हिट : ये शॉट बल्लेबाजी करते वक़्त दाएं से बाएं या बाएं से दाईं ओर मुड़कर खेला जाता है। इस शॉट को पहली बार इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन ने खेल था। आजकल डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल भी इस शॉट को लगाते देखे जाते हैं। #3 रैंप शॉट : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की गेंदों को खेलने के लिए ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज डग मर्लियर ने इस शॉट का ईजाद किया था। इस शॉट को डीप फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री प्राप्त करने के लिए खेला जाता है। आजकल ब्रैंडन मैकलम और जोस बटलर भी इस शॉट को खेलते हैं। #4 अपर कट : 2008 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर ने ये शॉट पहली बार खेला था। उन्होंने ब्रेट ली की गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर इस शॉट का ईजाद किया। तब से ही ये शॉट उनका ट्रेडमार्क बन गया। #5 दिल स्कूप : 2009 टी20 विश्व कप के दौरान तिलकरत्ने दिलशान ने ये शॉट पहली बार खेला था। उन्होंने तेज़ गेंदबाज की गेंद पर घुटनों पर बैठते हुए विकेटकीपर के ऊपर से ये शॉट खेला था।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial