#1. सुरेश रैना

सुरेश रैना ने 2005 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। हालाँकि, उन्हें अपने पहले 11 वनडे मैचों में केवल पांच बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इसलिए वह अपनी योग्यता साबित नहीं कर पाए।
उन्होंने अपने करियर में ज़्यादातर नंबर पांच और छह पर बल्लेबाजी की है लेकिन जब भी मौका मिला, उन्होंने टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। अपने वनडे करियर में रैना ने पांच शतक जड़े हैं जो निचले मध्य-क्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले किसी भी बल्लेबाज़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।
इसके अलावा, वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उन्होंने तीन सत्रों में लगातार 400 से ज़्यादा रन बनाने हैं। लेकिन, इस सबके बावजूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रैना वो मुकाम नहीं बना पाए जिसके वह हकदार थे। इसका सबसे बड़ा कारण उनको पर्याप्त अवसर ना मिलना रहा। फिलहाल टीम में धवन, रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों ने खुद को वास्तव में शीर्ष तीन में स्थापित कर दिया है और मध्य क्रम में भी प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ी की कमी नहीं है, ऐसे में रैना का टीम में वापसी कर पाना मुश्किल लगता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं