5 अनदेखे क्रिकेट रिकॉर्ड्स जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे

युवराज सिंह

दूसरे खेलों की तरह की क्रिकेट भी नंबरों और रिकॉर्ड्स का खेल है। क्रिकेट में ऐसे बहुत से रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे में हम सुनते रहते हैं। हम में से ज्यादा लोग डॉन ब्रैडमैन की 99.94 की टेस्ट औसत और सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। सभी क्रिकेट प्रशंसकों को मुरलीधरन के टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड्स और सर जैक हॉब्स के फर्स्ट क्लास करियर के रिकॉर्ड के बारे में पता है। लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जो सामने नहीं आते और जिनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते। देखते हैं उन 5 रिकॉर्ड्स को, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान हो सकता है: #1 युवराज सिंह, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में चौकों से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज [caption id="attachment_14180" align="alignnone" width="598"] युवराज सिंह[/caption] युवराज सिंह को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में देखा गया था। 2015 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में शामिल नहीं करने पर सभी को हैरानी हुई थी। युवराज सिंह बड़े हिटर हैं, जो किसी भी दिन अकेले दम पर टीम को जिताने का माद्दा रखते हैँ। उन्होंने पिछले कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। युवराज सिंह का एक रिकॉर्ड है, जो साबित करता है कि उन्हें 2016 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा क्यों होना चाहिए। युवराज सिंह क्रिकेटी की दुनिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 मैचों में चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया की ओऱ से खेलते हुए 40 मैचों में 61 चौके और 63 छक्के लगाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम है। न्यूजीलैंड की ओऱ से खेलते हुए उन्होंने 71 मैचों में 199 चौके और 91 छक्के लगाए हैं। #2 वर्ल्ड क्रिकेट में अफगानिस्तान का उदय- अफगानिस्तान ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बराबर टी-20 मैच जीते [caption id="attachment_14179" align="alignnone" width="670"]अफ़ग़ानिस्तान टीम अफ़ग़ानिस्तान टीम[/caption] अफगानिस्तान की टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीती है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम की 33 मैचों मे 19 जीत हो गई है। जो बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे दोनों की जीत को मिलाकर हुई जीत के बराबर हो गई है। दोनों ही टीमों ने कुल 84 मैचों में से 19 मैच ही जीते हैं। बांग्लादेश ने 40 मैचों में से 12 मैच जीते हैं। जबकि जिम्बाब्वे ने अब तक खेले गए 40 मैचों में से 7 मैचों में ही जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा तो उन्हें टेस्ट टीम का दर्जा मिल सकता है। अफगानिस्तान की टीम लगातार प्रदर्शन कर बड़ी टीमों को हराती रहे तो उन्हें टेस्ट टीम का दर्जा मिलना चाहिए। #3 एमएस धोनी की 2006 से 2015 तक रैंकिंग में निरंतरता [caption id="attachment_14178" align="alignnone" width="628"]एमएस धोनी एमएस धोनी[/caption] खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं। खिलाड़ियों के करियर में अच्छा दौर भी आता है और बुरा दौर भी। रैंकिंग भी कभी ऊपर तो कभी नीचे होती रहती है। एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे सभी ने पिछले कई सालों से नजरअंदाज किया है। भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2006 से 2015 तक लगातार टॉप-10 में बने हुए हैं,जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। धोनी की 2006 से 2015 तक रैंकिंग:

साल रैंकिंग
2006 2
2007 7
2008 9
2009 1
2010 1
2011 5
2012 4
2013 4
2014 6
2015 8
मौजूदा 6

#4 एशियाई देशों में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दर्ज की है [caption id="attachment_14177" align="alignnone" width="700"]पाकिस्तान टीम पाकिस्तान टीम[/caption] पाकिस्तान की टीम एक अच्छी टेस्ट टीम रही है जिसमें बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज़ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान ने एशियन देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।

टीम टेस्ट जीत
पाकिस्तान 394 125
भारत 431 124
श्रीलंका 243 75
बांग्लादेश 93 7
#5 मिस्बाह टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान

[caption id="attachment_14176" align="alignnone" width="800"]मिस्बाह मिस्बाह[/caption] पाकिस्तान टीम के अकेले बल्लेबाज जिन्हें पाकिस्तान की जनता नफरत की निगाह से देखती है। किसी ने उनके बारे में कहा है, "मिस्बाह-उल-हक का करियर किसी अच्छी तरह लिखी गई किताब की तरह है, जिसे सिर्फ पढ़े लिखे लोग ही समझ सकते हैं।" पिछले कई सालों में फैन्स उनकी बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत के बारे में ज्यादा नहीं जान पाए हैं। लेकिन मिस्बाह टेस्ट कप्तानों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान हैं। डिफेंसिव बल्लेबाजी करने वाले मिस्बाह के नाम ये रिकॉर्ड हो सकता है, इसकी कल्पना कोई भी नहीं कर सकता। 5 कप्तानों पर नजर जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं:

कप्तान छक्के
मिस्बाह उल हक़ 55
एमएस धोनी 51
ब्रायन लारा 49
क्लाइव लॉयड 48
ब्रेंडन मैकुलम 47

लेखक- उमंग पबरी, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications