आईपीएल में 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन को अनदेखा कर दिया गया

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ हर खिलाड़ी को मौका मिलता है। अपने उद्भव के साथ आईपीएल ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए तो राष्ट्रीय टीम के लिए दरवाजा खोले ही हैं। साथ ही कई विदेशी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए भी ये लीग काफी फायदे का सौदा रही है। अंतिम एकादश में मात्र 4 विदेशी खिलाड़ियों के खिलाने के नियम के चलते बहुत से दिग्गज विदेशी खिलाड़ी टीम से बाहर ही बैठे रहते हैं। जो बहुत बड़े नाम होते हैं, वही टीम के अंतिम 11 में जगह बना पाते हैं। जिनके काफी फैन भी होते हैं। इनमे कई ऐसे स्टार खिलाड़ी भी हुए हैं, जिन्हें कोई नोटिस भी नहीं करता है। आईपीएल का नौवां सीजन अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। आइये एक नजर डालते हैं बीते हुए आईपीएल के ऐसे खिलाड़ियों पर जो अपने प्रदर्शन की वजह से कभी चर्चा में नहीं आये। जिनके प्रदर्शन पर लोगों ने ध्यान ही नहीं दिया। #1 बेन रोहरर un 1 ऑस्ट्रेलिया का ये 35 बरस का बल्लेबाज़ साल 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल में खेला था। न्यू साउथ वेल्स में जन्मे इस क्रिकेटर को आईपीएल में भले ही वह पहचान न मिली हो। लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए अच्छा खेल दिखाया था। आईपीएल में रोहरर ने 8 मैच में 32.16 के औसत से 193 रन बनाये हैं। जहाँ उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का था। उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक और 5 छक्के जड़े थे। #2 ल्यूक राइट un 2 31 साल का अंग्रेज आलराउंडर सीमित ओवर के क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में पुणे वारियर की तरफ से खेला था। टूर्नामेंट में वह साल 2012 और 2013 में नजर आये थे। लैंकाशायर का ये बल्लेबाज़ इस लीग में सफल भी रहा लेकिन आईपीएल में उसे सुर्खियाँ नहीं मिली। दायें हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 7 आईपीएल मैचों में 21.20 के औसत और विस्फोटक 176.66 के औसत से 106 रन बनाये थे। जिसमें 16 चौके और 3 छक्के भी लगाये थे। राईट को दो विकेट भी मिले थे। #3 माइकल लम्ब un 3 36 साल का ये अंग्रेज बल्लेबाज़ आईपीएल में साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था। दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए इस खिलाड़ी ने साल 2011 में डेक्कन चार्जेज की तरफ से भी खेला था। वह आरआर के कीमेम्बर थे। आईपीएल में 12 मैचों में 25.27 के औसत और 144.79 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाये थे। वह टूर्नामेंट में अपनी फ्रैंचाइज़ी को तेज शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते थे। आईपीएल में उन्होंने 45 चौके और 6 छक्के जमाये थे। #4 दिमित्री मस्कार्नेहस un 4 38 साल के इस इंग्लैंड के आलराउंडर ने अपने देश और आईपीएल दोनों जगह खेला है। आईपीएल में वह राजस्थान के लिए खेल चुके हैं। वह टीम के साथ 3 सीजन तक जुड़े रहे लेकिन वह ज्यादा मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आये। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी वह 2 साल तक खेले थे। 13 आईपीएल मैचों में इस दायें हाथ के बल्लेबाज़ ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और मात्र 79 रन बनाये थे। हालाँकि वह बतौर गेंदबाज़ सफल रहे थे। उन्होंने 7.21 के इकॉनमी रेट और 19 के औसत से 19 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर उन्होंने हर 17वीं गेंद पर विकेट लिए थे। #5 बेन हिल्फेन्हौस un 5 33 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने 100 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए हैं, वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं। दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज़ ने निलम्बित चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 2012-14 के बीच तीन साल तक खेला था। तस्मानिया का ये गेंदबाज़ आईपीएल में 17 मैचों में कप्तान एमएस धोनी का स्ट्राइक गेंदबाज़ था। 7.72 के इकॉनमी और 21.77 के औसत से 22 विकेट लिए थे। उन्होंने हर 17वीं गेंद पर विकेट लिए थे। उनके टीम में रहते हुए चेन्नई दो बार चैंपियन भी बनी थी। लेखक- सैकत, अनुवादक- मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now