Ad
31 साल का अंग्रेज आलराउंडर सीमित ओवर के क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में पुणे वारियर की तरफ से खेला था। टूर्नामेंट में वह साल 2012 और 2013 में नजर आये थे। लैंकाशायर का ये बल्लेबाज़ इस लीग में सफल भी रहा लेकिन आईपीएल में उसे सुर्खियाँ नहीं मिली। दायें हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 7 आईपीएल मैचों में 21.20 के औसत और विस्फोटक 176.66 के औसत से 106 रन बनाये थे। जिसमें 16 चौके और 3 छक्के भी लगाये थे। राईट को दो विकेट भी मिले थे।
Edited by Staff Editor