#4 मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं, लेकिन इस साल की आईपीएल नीलामी में वो ख़रीदारों को आकर्षित करने में नाकाम रहे। न्यूज़ीलैंड की टीम में वो एक विस्फोटक ओपनर की भूमिका निभाते हैं। वो सटीक अंदाज़ में गेंद को हिट करते हैं और पावरप्ले का पूरा फ़ायदा उठाते हैं। वो इससे पहले मुंबई इंडियंस और किंग्स-XI पंजाब का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें ज़्यादा खेलने का मौका नहीं नहीं मिला। आईपीएल में उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है। इस साल उनकी बेस प्राइस महज़ 50 लाख रुपये रखी गई थी। आईपीएल में न शामिल हो पाने के बाद उन्होंने कीवी टीम के लिए शानदार शतक बनाया था। आईपीएल 2018 में उनकी कमी ज़रूर महसूस होगी।
Edited by Staff Editor