#1 हाशिम अमला
हाशिम अमला दक्षिण अफ़्रीकी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में उनका न ख़रीदा जाना हर किसी को हैरान कर दिया था। अमला ने आईपीएल में 2 शतक लगाए हैं, लेकिन उनका पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी उन पर दांव खेलना सही नहीं समझा। शायद पंजाब टीम को विस्फोटक बल्लेबाज़ की ज़्यादा ज़रूरत थी, यही वजह रही कि इस टीम में क्रिस गेल, केएल राहुल और एरॉन फ़िंच को चुना गया था। अमला संयम और समझदारी भरी पारी खेलने वाले क्रिकेटर हैं, जो अपने परंपरागत तरीके से बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल ने उनका शामिल न होना इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी क्षति है। अमला ने हाल में ही अपने अच्छे प्रदर्शन ने आईपीएल टीम के मालिकों को ग़लत साबित कर दिया, लेकिन अब देर हो चुकी है। लेखक- गोकुल नायर अनुवादक- शारिक़ुल होदा