मार्च-अप्रैल में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के तुरंत बाद आईपीएल के रोमांच को बनाये रखना थोड़ा कठिन काम था। हालांकि इसकी शुरुआत धीमी रही थी लेकिन इसके बाद आईपीएल ने अपनी गति विराट, वॉर्नर और एबी डीविलियर्स की बल्लेबाज़ी के दम पर पकड़ ली। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इस बार का पर्पल कैप हासिल किया। उनके पीछे शेन वॉट्सन और युजवेंद्र चहल रहे। इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की आईपीएल में काफी तारीफ हुई। दो महीने तक चलने वाला ये लम्बा इवेंट अब खत्म हो चुका है। ऐसे में हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रेडिट नहीं मिल पाया: #5 श्रीनाथ अरविन्द आरसीबी के साथ 2015 में जुड़ने के बाद श्रीनाथ अरविन्द ने अपने पहले ही मैच में किंग्स-XI पंजाब के खिलाफ 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के बाद अरविन्द को उस सीज़न में और कोई विकेट नहीं मिला और उन्हें लोग भूल गये। 32 साल के इस गेंदबाज़ को साल 2016 के आईपीएल में शुरूआती मैचों में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। लेकिन जब वह टीम में आये तो उन्होंने शुरूआती झटके देकर टीम की लगातार मदद करते रहे। 9 मैचों में अरविन्द ने 11 विकेट लिए जहां उनका औसत 19.63 और इकॉनमी रेट 7.40 का था। उन्होंने क्वालीफ़ायर-1 को छोड़कर बाकी सभी मैच में विकेट लिया। #4 अम्बाती रायडू अम्बाती रायडू मुबई के बेहतरीन और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। टीम के लिए इस बार का आईपीएल अच्छा नहीं रहा फिर भी रायडू ने 12 पारियों में 30.36 के औसत और 120.14 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाये। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। रायडू ने इस सीज़न में मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। 30 साल के इस बल्लेबाज़ ने सीज़न के दूसरे हाफ में नम्बर-3 पर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है। #3 बरिंदर सरान जब कोई गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और मुस्ताफिजुर रहमान के साथ टीम में रहता है तो इस बड़ी भीड़ में अपनी पहचान खो देता है। कुछ ऐसा ही बरिंदर सरान के साथ इस आईपीएल में हुआ है। आईपीएल की सबसे मजबूत गेंदबाज़ी लाइनअप में से एक टीम में सरान ने 14 मैचों में 14 विकेट लेकर ट्रेंट बौल्ट जैसे गेंदबाज़ को बेंच पर बैठने को मजबूर किया था। उनका औसत 29.50 का रहा और उन्होंने मुंबई के खिलाफ आईपीएल के 12वें मैच में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे। हैदराबाद को ये मैच जीतना जरूरी था। लेकिन वॉर्नर ने इसी मैच में 90 रन बनाकर उनके प्रदर्शन को धुंधला कर दिया। #2 संदीप शर्मा आईपीएल में इस बार पंजाब का सफ़र एक बार फिर निराशाजनक रहा है। लेकिन उन्होंने अपने 2015 के स्टार गेंदबाज़ के प्रदर्शन को इस सीज़न में भी देखा। संदीप शर्मा को पिछली बार के आईपीएल के प्रदर्शन का इनाम राष्ट्रीय टीम में चयन के रूप में मिला था। 23 साल के इस खिलाड़ी ने इस बार भी बेहतरीन गेंदबाज़ी से सभी को आकर्षित किया। संदीप ने 14 मैचों में 7.32 के इकॉनमी रेट और 24.40 के औसत से 15 विकेट लिए हैं। उन्होंने डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की है। #1 धवल कुलकर्णी बहुत से लोग गुजरात लायंस को लेकर शुरू में चांस नहीं ले रहे थे। लेकिन इस सीजन में सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया। उनके बल्लेबाज़ और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ड्वेन ब्रावो जो टी-20 में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ में से एक माने जाते हैं। लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। ऐसा अन्य गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हुआ है। धवल कुलकर्णी ने इस सीजन में लायंस के लिए सबसे ज्यादा 14 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.22 और 7.42 इकॉनमी रेट रहा। कुलकर्णी ने आईपीएल क्वालीफ़ायर-1 में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने टीम को तक़रीबन फाइनल में पहुंचा दिया था। लेकिन एबी डीविलियर्स ने विशेष पारी खेलकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। कुलकर्णी ने इस बार आईपीएल में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर भी डाले हैं। ऐसा उन्होंने चार बार किया था। लेखक डेविस: जेम्स, अनुवादक: मनोज तिवारी