बहुत से लोग गुजरात लायंस को लेकर शुरू में चांस नहीं ले रहे थे। लेकिन इस सीजन में सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया। उनके बल्लेबाज़ और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ड्वेन ब्रावो जो टी-20 में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ में से एक माने जाते हैं। लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। ऐसा अन्य गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हुआ है। धवल कुलकर्णी ने इस सीजन में लायंस के लिए सबसे ज्यादा 14 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.22 और 7.42 इकॉनमी रेट रहा। कुलकर्णी ने आईपीएल क्वालीफ़ायर-1 में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने टीम को तक़रीबन फाइनल में पहुंचा दिया था। लेकिन एबी डीविलियर्स ने विशेष पारी खेलकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। कुलकर्णी ने इस बार आईपीएल में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर भी डाले हैं। ऐसा उन्होंने चार बार किया था। लेखक डेविस: जेम्स, अनुवादक: मनोज तिवारी