बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सुर्खियों में आए। उनका अजीबोगरीब एक्शन उन्हें और गेंदबाजों से अलग करता था। जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें नोटिस किया। वहीं बुमराह यॉर्कर गेंदें भी काफी सटीक डालते हैं। आखिर के ओवरों में उनकी यॉर्कर गेंदे खेलने में अच्छे से अच्छे बल्लेबाज का पसीना छूट जाता है। इसी वजह से उन्हें जल्द ही भारतीय टीम से बुलावा आ गया। बुमराह ने इसी साल टी-20 मैचों में अपना डेब्यू किया और इस साल वो टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। भारत की धीमी पिचों पर भी वो बेहतरीन यॉर्कर गेंदे डालते हैं। यही वजह है कि कप्तान धोनी बुमराह को सबसे ज्यादा डेथ ओवरों में गेंदबाजी पर लगाते हैं। आखिर के ओवरों में बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता है और इसी कोशिश में वो आगे बढ़कर या इधर-उधर कहीं भी शॉट लगाने की कोशिश करता है, लेकिन बुमराह की गेंदबाजी पर इन सब चीजों का कोई असर नहीं पड़ता है। बल्लेबाज कोई भी हो बुमराह की सटीक गेंदों का जवाब किसी के पास नहीं होता है। अपने डेब्यू के एक साल के अंदर ही इतना नाम कमाना काबिलेतारीफ है।