उमेश यादव
'लाल गेंद विशेषज्ञ' माने जाने वाले उमेश यादव ने इस आईपीएल में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि क्रिकेट पंडित यह मानते हैं कि यादव ने इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसका उतना श्रेय उनको नहीं मिला है, जिसके वह हकदार थे। अब तक 10 मैचों में, उन्होंने 8.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 14 विकेट लिए हैं, जो पिछले सत्रों की तुलना में काफी बेहतर है। इसके अलावा यादव ने इस सीज़न में दूसरी सबसे ज्यादा डॉट गेंदें की हैं। यादव अंततः अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाज़ी कर रहे हैं और मैच के महत्वपूर्ण पलों में विकेट ले रहें हैं। आने वाले समय में विश्व कप 2019 और टी -20 विश्वकप में यादव इस फॉर्म के साथ सीमित ओवरों के मैचों में टीम में जगह बनाने के लिए उत्सुक होंगे।
Edited by Staff Editor