#4 थानदो नटिनी
थानदो नटिनी दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व गेंदबाज़ मखाया नटिनी के बेटे हैं। वो अपने पिता की ही तरह तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं। हाल में ही उन्हें साउथ अफ़्रीका के अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है जो अगले साल न्यूज़ीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलेगी। थानदो की उम्र फ़िलहाल 17 साल है, उन्होंने 8 यूथ वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं। बेहद मुमकिन है कि थानदो अपने पिता की कामयाबी को दोहरा पाएंगे। मखाया प्रोटियाज़ टीम के तीसरे सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए 390 विकेट हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor