#3 अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। धीरे-धीरे वो ख़बरों में भी आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने यूथ लेवल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। अर्जुन अपने पिता की तरह हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ से पेस गेंदबाज़ी करते हैं, साथ ही साथ बल्लेबाज़ी में भी कमाल दिखाते हैं। वो मुंबई अंडर-19 टीम के सदस्य हैं। कई मौकों पर वो टीम इंडिया के लिए नेट पर गेंदबाज़ी करते हुए देखे गए हैं। इस साल की शुरुआत में अर्जुन ने नेट पर इंग्लैंड टीम के लिए भी गेंदबाज़ी करते हुए देखे गए हैं। उनकी एक यॉर्कर गेंद से इंग्लैड के जॉनी बेयरस्टो को चोट भी लगी थी, वो भी ऐसे मौक़े पर जब बेयरस्टो साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेलने वाले थे। चूंकि अर्ज़ुन में तेज़ गेंदबाज़ी करने की क़ाबिलियत है तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि वो जल्द ही चयनकर्ताओं की नज़र में आएंगे और बाएं हाथ के पेस गेंदबाज़ के तौर पर टीम इंडिया में चुने जाएंगे।