#2 ऑस्टिन वॉ
स्टीव वॉ को क्रिकेट की दुनिया में सबसे चहेता और सबसे पसंदीदा कप्तान की तौर पर देखा जाता है। जो सम्मान स्टीव को हासिल है उसे पाना इतना आसान नहीं होता। स्टीव के पास तेज़ दिमाग़, नेतृत्व करने की क्षमता और शानदार बल्लेबाज़ी करने का हुनर मौजूद था। अपनी इसी क़ाबिलियत की बदौलत स्टीव वॉ ने बतौर कप्तान कंगारू टीम को टेस्ट और वनडे में सबसे उंचे स्थान पर पहुचाया था। स्टीव के बेटे ऑस्टिन वॉ जनवरी 2018 में न्यूज़ीलैंड में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हो गए हैं। ऑस्टिन अपने पिता की तरह ही हरफ़नमौला क्रिकेटर हैं। वो मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं और साथ ही साथ मिडियम पेस गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हैं। दिसंबर 2017 में घरेलू मैच में ऑस्टिन ने 19 रन देकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी। गेंदबाज़ी के अलावा उनमें बल्लेबाज़ी का हुनर कूट कूट कर भरा है। उन्होंने अपनी अंडर-17 और अंडर-19 टीम के लिए काफ़ी रन बनाए हैं।